Sunday, July 18, 2010

अमानत


आज सुबह घर पर फोन किया तो पापा ने बताया की मम्मी राशि को लेकर मार्केट गयी हैं, ये बताते हुए पापा का गला रुंध रहा था, मैं ठीक से कुछ समझ नहीं पायी लेकिन उस समय विस्तार जानकारी लेना उचित नहीं समझा. बाद में पता चला की राशी की शादी तय हो गयी है, और मम्मी उसी की तैयारी के सम्बन्ध में गयी थीं.

राशी मेरी मम्मी की सबसे पुरानी और प्रिय मित्र, सिन्धु मौसी, की बेटी है. मम्मी और मौसी एक ही कालोनी में बड़े हुए, एक ही स्कूल में गए, कॉलेज और दोनों की शादी भी लगभग आस पास ही हुई. आज बस इतना अंतर है की सिन्धु मौसी इस दुनिया में नहीं हैं, और राशि अपने नाना नानी के साथ रहती है.

करीब १८ साल पहले सिन्धु मौसी की हत्या कर दी गयी थी. उनके पति ने उन्हें जला कर मार डाला. रिपोर्ट से ये भी पता चला था उनके जले हुए शरीर पर चीनी चिपकी हुई थी. राशी तब बहुत छोटी थी, लेकिन उसे ये अच्छी तरह याद है की जब उसकी मम्मी जल रही थीं, तब उसके "पापा" उनपर चीनी छिड़क रहे थे. आरा में केस दर्ज किया गया, मेरी मम्मी भी गवाह की लिस्ट में मौजूद थीं. पापा और मम्मी ने पटना-आरा का कई सालों तक बहुत चक्कर लगाया. हत्यारे को मात्र ४ साल की सज़ा हुई.

राशी मेरे माँ पापा के लिए सिन्धु मौसी की अमानत थी. होली हो या दिवाली, अगर मेरे लिए कुछ आता तो वो राशी के लिए भी आता. मेरे घर के पूजा स्थल पर एक छोटा सा बटुआ रखा हुआ है, मम्मी बताती हैं की वो मौसी का दिया हुआ है, उनकी आखिरी गिफ्ट. मौसी बुनाई बहुत अच्छी करती थीं, उन्होंने मेरे पापा के लिए एक स्वेटर बनाया था, जिसके कई धागे निकल चुके हैं हैं लेकिन पापा ने वो आज भी घर के बड़े संदूक में बहुत संभाल कर रखा है. आज जब राशी की शादी हो रही है, माँ और पापा की आँखें नम हैं और ह्रदय भावनाओं से भरा हुआ है, कन्यादान जो करना है.

आज घर में मौसी की पुरानी यादें घूम रही हैं!

42 comments:

  1. स्तुति, आंखों के कोर गीले हो गये...
    अत्यंत मार्मिक...

    ReplyDelete
  2. एक बहन की शादी में एक बहन का भावुक होना लाजमी है ! आपकी मौसी को नमन ! साथ साथ अंकल -आंटी को भी प्रणाम करता हूँ | आज के दौर में जहाँ कुछ लोग आज भी बेटियों को बोझ मानते हो आपका परिवार एक आदर्श है ! आपको और आपके पूरे परिवार को इस शुभ घडी में मेरी ओर से बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  3. थैंक्स शिवम भईया! सच में, आँखें बहुत नम हैं. भगवान से येही प्रार्थना है की मेरी बहन जहाँ जाए, सुखी रहे.

    ReplyDelete
  4. stuti,aapke maata pita jaise vyaktiyon ke dum per hi aaj bhi insaniyat jinda hai.aapka parivar badhai aur sarahna ka paatr hai.
    padh kar man bhar aaya . insaaniyat ke do kitne alag alag roopo se is ghatna ne parichay kara diya.
    aapke maata pita ki himmat ko salam aur rashi ke vivah ki shubh kaamnayein

    ReplyDelete
  5. इस्तुति बेटा,
    राशि को हमरा आशिर्बाद कहना.. उस दुर्घटना के बारे में त एही कहेंगे कि ई पुरुस जाति का अत्याचार है त हम खुद को भी दोसी मानते हैं. जो लोग चार साल का सजा काट कर बच गए उनके लिए हमेसा एक्के बात निकलता है हमरे मुँह से कि भगवान इ लोग को कभि माफ मत करना, काहे कि इ लोग जानता है कि ई लोग का किया है.
    बुरा सपना भूल जाना अच्छा है. सारा दुनिया ऐसा नहीं है. बस हमरा आसीस!!
    बाबूजी!

    ReplyDelete
  6. @अंजू जी - बहुत धन्यवाद! अभी तो नहीं, लेकिन राशि की शादी के बाद आप सब का सन्देश उनको अवश्य दे दूंगी.

    ReplyDelete
  7. @बाबूजी - राशि को आपका आशीर्वाद दे देंगे! हाँ, उस हत्यारे को तो कहीं चैन नहीं पड़ने वाला है.

    ReplyDelete
  8. राशी को ढेर सारा प्यार और सुखद भविष्य के लिए शुभाशीष...
    आपको आंखें नम करने की जरूरत नहीं है--- खुशी का मौका है(बीती ताहि बिसार दे,आगे कि सुधि ले-- के अनुसार)...मौसी भी खुश होंगी राशी के लिए...
    आपके माता-पिता को नमन...

    ReplyDelete
  9. ये आपके लिए,आपकी ही लाईने,आपको हिम्मत देंगीं --"लेट गो" वाली प्रवृति में विश्वास रखती हूँ....हमेशा खुश रहने की कोशिश रहती है. वैसे आगे की तलाश जारी है...
    (कन्या दान का सौभाग्य आपके पिताजी को मिला है ये हत्यारे के लिए बहुत बडी सजा है)...

    ReplyDelete
  10. @अर्चना जी - ये आपने बहुत सही बात कही की कन्यादान का सौभाग्य मेरे माँ बाप को मिलना ही उसकी सबसे बड़ी सजा है.
    मुझे उस हत्यारे का चेहरा आज भी याद है. :(

    ReplyDelete
  11. इतनी मार्मिक है कि सीधे दिल तक उतर आती है ।

    ReplyDelete
  12. बड़ी भावनात्मक व मार्मिकता आपने उतार दी। आँखें नम हो गयीं। राशी को, भगवान करे, जीवन में सारे सुख मिलें।

    ReplyDelete
  13. राशी जी को अनेक शुभकामनाएं!
    आपके माता-पिता को ढेरों धन्यवाद ऐसे अच्छे और ऊँचे विचारों की पताका थामे रखने के लिए.
    बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  14. "राशी तब बहुत छोटी थी, लेकिन उसे ये अच्छी तरह याद है की जब उसकी मम्मी जल रही थीं, तब उसके "पापा" उनपर चीनी छिड़क रहे थे."

    बहुत दिन बाद ये अहसास हुआ कि मैं जितना अपने को समझता था - उतना अभी निस्पृह हो नहीं पाया हूँ। अपने सहज होने - होते जाने या हो पाने का भाव तिरोहित हो गया। चूर-चूर हो गयी मेरी सज्जनता। लगता है कि सब ओढ़ी हुई थी।
    मेरे मन में पहला भाव आया वो प्रतिहिंसा का था - किसी का ख़ून कर डालने जैसा। इतने शान्त रहने का मेरा स्वभाव - और इतनी हिंसा भरी है मन में!
    इसी ब्लॉग जगत में - शायद मार्च में ही मैंने किसी को लिखा था - कि मुझे गुस्सा दिला पाना सब के बस की बात नहीं, मगर आज बस इतना पढ़कर ही गुस्सा आ गया!
    अब - पाँचेक मिनट बीते होंगे - तो पाता हूँ कि ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। उससे किसी को कोई सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए। सामाजिक निन्दा - खुले तौर पर। कोई अदालत उसे सज़ा नहीं दे सकती - चीनी छिड़क रहा था!
    नृशंस!
    तुम्हारी मम्मी की सहेली की बेटी - राशि को शुभाशीष और मंगलकामनाएँ उसके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए।
    तुम्हारा आलेख क्या कहूं - कैसा है। अच्छा तो है ही।

    ReplyDelete
  15. रोंगटे खड़े हो गए...कैसा ज़ख्म उस नन्हे ह्रदय पर लगा होगा...कि उस हत्यारे के कुकृत्य उसे याद हैं अब तक.
    लेकिन भगवान ने अपने अन्याय की क्षतिपूर्ति आपके माता-पिता की स्नेहिल छाया देकर कर दी.
    करोड़ों दुआएं, राशि के सुखी भावी जीवन के लिए.

    ReplyDelete
  16. कौन धामड़ था साला जो जले पर चीनी छिड़क रहा था
    मूर्ख आदमी..
    पाजी..
    आपकी रचना दिल को हिला देती है लेकिन आपको अपनी रचना में उस गदहे के बच्चे को गरियाना था जो साला चीनी छिड़क रहा था.
    मैं आपकी जगह होता तो शायद..
    बहुत गुस्सा आ रहा है उस आदमी के बारे में सोचकर.

    ReplyDelete
  17. स्‍तुति इस घटना को इस मार्मिक तरीके से यहां सबके सामने रखना ही इस प्रवृति के खिलाफ एक आंदोलन की तरह है। बहुत बहुत सलाम आपको की आपने इस तरह यहां सबके साथ बांटा।

    ReplyDelete
  18. हिंदी ब्लॉग लेखकों के लिए खुशखबरी -


    "हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ चूका है और इसके साथ ही अस्थाई feed cluster संकलक को बंद कर दिया गया है. "हमारीवाणी.कॉम" पर कुछ तकनीकी कार्य अभी भी चल रहे हैं, इसलिए अभी इसके पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं है, आशा है यह भी जल्द पूरे कर लिए जाएँगे.

    पिछले 10-12 दिनों से जिन लोगो की ID बनाई गई थी वह अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर के संशोधन कर सकते हैं. कुछ प्रोफाइल के फोटो हमारीवाणी टीम ने अपलोड किये हैं अगर उनमें कुछ त्रुटी हो तो उपयोगकर्ता उनमें संशोधन कर सकता है.

    अपनी ID बनाने की बाद अपना ब्लॉग हमें सुझाना ना भूलें.

    आपके जितने भी सुझाव आएं हैं उनपर ध्यान दिया जा रहा है, उम्मीद है आप इसी तरह से अपने बहुमूल्य सुझाव हमें भेजते रहेंगे. किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमारी पूरी टीम क्षमा की प्रार्थी है.



    अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग हमारीवाणी.कॉम को नहीं सुझाया है तो झट से अपनी ID बनाइये और अपने ब्लॉग का URL हमें भेज दीजिये.


    धन्यवाद!

    हमारीवाणी.कॉम

    ReplyDelete
  19. राशि के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत शुभकामनायें ...
    सुना था किसी फ्यूनरल में चीनी छिड़ककर जलाते हुए...यहाँ पढ़कर तो रौंगटे खड़े हो गए ..!
    मार्मिक ...!

    ReplyDelete
  20. बहुत ही मार्मिक घटना... पोस्ट ने भावुक कर दिया....

    ReplyDelete
  21. स्तुति जी ... आपकी यह पोस्ट पढकर मेरी भी आँखें नम हो गई ...
    राशि जी की शादी के लिए उनको मुबारकबाद ... पर आपके माता पिता का चरणस्पर्श जो उन्होंने निस्वार्थ रूप से वो किया जो आजकी दुनिया में सोचना भी शायद मुमकिन नहीं ...

    ReplyDelete
  22. एक उम्दा पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
    आपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं

    ReplyDelete
  23. भावुक कर देने वाली बढ़िया पोस्ट.

    ReplyDelete
  24. .
    राशी और स्तुति दोनों बहनों को ढेरों शुभकामनाएं। स्तुति, आपके माता-पिता को मेरा नमन ।
    .

    ReplyDelete
  25. आपके मम्मी पापा अच्छे हैं... बहुत अच्छे

    ReplyDelete
  26. first of all there should be " no rashi like child " in our society but if unfortunately there are then they should be blessed with a set of foster parents like your parents

    my good wishes for your parents that they continue to give love and affection to rashi for years to come and hope you all enjoy her wedding and birth of her children in future

    ReplyDelete
  27. कुछ कह नहीं सकती...

    ReplyDelete
  28. १८ साल पहले की घटना ने आज रुला दिया.

    ReplyDelete
  29. राशी तब बहुत छोटी थी, लेकिन उसे ये अच्छी तरह याद है की जब उसकी मम्मी जल रही थीं, तब उसके "पापा" उनपर चीनी छिड़क रहे थे.
    हे प्रभु!

    ReplyDelete
  30. कौन कहता है कि आज के युग में मानवता और लगाव नहीं है। इसे दोस्ती की सच्ची मिसाल कह सकते हैं। अत्यंत भावुक शब्दों के उपयोग ने आंखों में पानी ला दिया। सलाम है आपकी माताश्री को और आपके परिवार को।

    ReplyDelete
  31. राशि के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत शुभकामनायें.
    आपके माता-पिता को मेरा नमन

    ReplyDelete
  32. मम्मी जल रही थीं, "पापा" चीनी छिड़क रहे थे

    हे राम!

    ReplyDelete
  33. इस्तुति बेटा!
    आजे राशि का सादी है ना... इसलिए आज दोबारा इहाँ आकर, इस पोस्ट पर उसको दोबारा आसिर्बाद देने का मन किया... नहीं त ई पोस्ट पर दोबारा आने का तनिको मन नहीं कर रहा था. मन कर रहा है त बस एही कि बोलें
    महलों का राजा मिला कि राशि बेटी राज करेगी.

    ReplyDelete
  34. स्तुति जी,
    राशी को आशीर्वाद.
    मेरी नौकरी कुछ ऐसी है कि अक्सर घायल व्यक्तियों के मृत्युपूर्व बयान लेने पड़ते हैं . आपकी पोस्ट पढकर उन सभी महिलाओं के चेहरे एक-एककर याद आते रहे जो मुझे डॉक्टर समझकर कहती रहीं -- मुझे बचा लीजिए , मेरे बाद मेरे बच्चों का क्या होगा.

    ReplyDelete
  35. मन में अजीब सा मड़ोड़ सा उठने लगा है भावनाओं का.....हर्ष,विषाद,आवेग,आक्रोश,घृणा ..पता नहीं क्या क्या लहरों की तरह मनोभूमि पर आ जा रहा है...
    कैसे कैसे लोग हैं दुनियां में...एक सगा अपने हाथों जला डालता है और एक पराया अपना बना लेता है...
    बहुत अच्छा ,बहुत बुरा सब इसी धरती पर ....

    ReplyDelete
  36. शब्द मौन.....हिंसा की प्रतिक्रिया प्रतिहिंसा नहीं है क्या

    ReplyDelete
  37. राशीजी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। सारी खुशियां उन्हें मिले।

    ReplyDelete
  38. anju didi hamesha kehti hai aap bahut achcha likhti hai. Aaaj yeh "amanat" padhkar jaana ki sach kehti hai. rashi ko bhavishya ke liye shubhkamnaye

    ReplyDelete