Friday, April 2, 2010

आम आदमी की सवारी!

पहला ब्लॉग लिख रही हूँ...प्रोत्साहन के लिए अडवांस में धन्यवाद!

पिछले कुछ दिनों पहले मैं पटना गई! एअरपोर्ट से बहार निकलते ही देखा की कुछ लोग फूल-माला लेकर अपने "प्रिय" नेता का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इस से पहले की मैं कुछ और सोच पाती, अचानक मेरे कान के पास कोई चिल्लाया -"झूमे धरती आसमान - राम विलास पासवान" हमारे "प्रिय" नेताजी दांत चियारते हुए बाहर निकले और सीधे अपनी वातानुकूलित कार में जा बैठे। उनको लेने के लिए फटफटिया का एक दल भी पहुँच था और साथ में एक जीप पे दो-चार लाठिबाज भी थे. देख के यकीन हो गया की मैं पटना में ही हूँ.

एअरपोर्ट पर मुझे लेने के लिए मेरे पिताजी की पुश्तैनी मारुती ८०० आई थी जिसमे लोग सवार थे, जिसमे से लोग पीछे वाली सीट पे "अडजस्ट" हुए थे, आगे साइड वाली सीट पे लोग और ड्राईवर खुशकिस्मत था की उसकी सीट पे और कोई "अडजस्ट" नहीं हुआ। किसी तरह ठूंस-ठांस के हम सब बैठ गए और जब ड्राईवर ने मेरा सामान किसी तरह बूट में रखा और गाड़ी आगे बढाने कि कोशिश कि तो गाडी ने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया। कुछ राहगीरों से धक्का देने को अनुरोध किया गया तो वो घूरने लगे क्यूंकि हमारी पूरी गाडी लदी हुई थी और हम में से कोई भी बहार निकलने को तैयार नहीं था। अरे भाई...निकलते तो हमारा "अडजस्टमेंट" बिगड़ नहीं जाता? खैर...किसी तरह गाडी ने रेंगना शुरू किया लेकिन दम तोड़ दिया। अब ये तय हुआ की हम में से कुछ लोग रिक्शा से घर जायेंगे। मैंने तय किया की मैं रिक्शे से घर जाउंगी क्यूंकि विदेश में रहके रिक्शे की कमी बहुत महसूस हुई। दूर से एक रिक्शे वाला ये सब तमाशा देख रहा थे, मौका पाते ही वो हनहनाता हुआ अपना रिक्शा लेकर हमारी टुटही कार के सामने गया। पटना के छिह्होरे रिक्शे वालों कि हरकतों भली भाँती परिचित होते हुए पिताजी ने पहले मोल-भाव करना ठीक समझा। रिक्शे वाले ने ३५ रुपये मांगे, पिताजी ने गुर्राते हुए रिक्शे वाले से कहा कि वो क्या हवाई जहाज से ले जायेगा जो इतने पैसे मांग रहा है? इस पर रिक्शे वाले ने अपने लीचड़ पन को सही साबित करते हुए तपाक से कहा - तो अपनी ही हवाई जहाज से चले जाएये। झेंप कर मैं किसी तरह गाडी के बाहर निकली और सवार हो गयी अपनी प्रिय सवारी पे और हम निकल पड़े घर की ओर।

34 comments:

  1. क्या सरल (और गजब) विवरण है! और यह पहली पोस्ट है तो तय है कि इस ब्लॉग को उत्कृष्टता के साथ लम्बा सफर तय करना है!

    बहुत बहता हुआ लेखन है। बहुत बधाई। एक दो पोस्टें और लिखिये और सम्भव हो तो चित्रों का भी प्रयोग करें। फिर मैं एक पोस्ट में आपके ब्लॉग का परिचय कवर करना चाहूंगा!

    यह पढ़ कर अपनी पुरानी पोस्ट याद आ गयी - रामबिलास का रिक्शा!

    ReplyDelete
  2. ट्विटर पर ज्ञान जी की रिकमेंडेशन से यहाँ पहुँचा !
    बेहद सहज और सरल, पर प्रभावी लेखन ! नियमित पढ़ने की आकांक्षा रहेगी आपको ! प्रविष्टि का आभार ।

    ReplyDelete
  3. गजब्बे का लिखी हैं आप तो.. और ऊ भी हमरे पटना के बारे में.. :)
    पिछली दफ़े जब मैं पटना एयरपोर्ट पर उतरा तो रिक्सा वाला मुझे ७० रूपये कि मांग कर बैठा शेखपुरा मोड तक जाने के लिए.. मैंने मना कर दिया और पैदल ही मार लिया वह २ किलोमीटर.. मेरे पास कुछ सामान नहीं था सो मैं उस वक्त फायदे में था.. :)

    ReplyDelete
  4. अच्छा लिखा है ’कि’ और ’की’ का सही स्थान पर प्रयोग करने का प्रयास करें।
    जैसे शीर्षक मे ’की’ होना था और पहले पैरा के आखिरी वाक्य मे ’कि’
    लिखते रहिये। चाहें तो इस टिप्पणी को मिटा दें लेकिन सुधार अवश्य कर लें।

    ReplyDelete
  5. कमाल का भाषा प्रवाह है. बहुत ही सरस लिखा है.

    यह तो अडजस्टमेंट है जो देश चले जा रहा है.

    ReplyDelete
  6. अ..तो आप पहले ही पोस्ट में छा गए एकदम सचिन की तरह. ठेठ पटनिया अंदाज. इसे कहते हैं जमीन से जुड़े रहना. पहली बार लिखना कोन ची को कहते हैं? आप में गजब की एडजस्टमेंट पॉवर है. यही कारनामा नैनो में कर दिखाइए तो टाटा आपको सम्मानित करेंगे. बलॉग के भंवर में कूदने के लिए बधाई.

    ReplyDelete
  7. ई ल्लो! हम तो इहां ज्ञान दद्दा की सिफारिश पे पहुंचे थे, बाकी
    आपको कौनो सिफारिश की जरुरतै नई है, खूबै लिखती हैं आप तो।

    बढ़िया लिखा है आपने, बस कुछ जगहों पर मात्रात्मक त्रुटियां खलती है,
    आशा है समय के साथ सुधार आ ही जाएगा।
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. हमको भी पटना एयरपोर्ट के वीआईपी लांज में बैठकर चना च्वेड़ा खाना याद आ गया । अरे नहीं भाई, मंत्री जी के लिये बना था । चलिये अच्छा ही है नहीं तो संस्कृतियाँ बदलती हैं तो दुख होता है ।

    ReplyDelete
  9. ये मेरा इण्डिया..
    पोस्ट मस्त है..

    ReplyDelete
  10. अच्छा लिखा है तुमने !!! तुम्हारे एडजस्टमेंट पॉवर के विवरण ने मुझे एक underwear के विज्ञापन की याद दिला दी जो दूरदर्शन पे बहुत हिट रहा ..खैर underwear से मुझे कुछ नहीं लेना देना था मगर विज्ञापन का प्रस्तुतिकरण बहुत अच्छा था : जहा पे हम इतना कुछ adjust करते है वहा शुक्र है underwear तो एडजस्ट नहीं करना पड़ता और उसमे दिखाया था की कैसे भाईलोग ट्रेन की खिड़की पर भी एडजस्ट करके बैठे थे :-)) यह विज्ञापन याद मुझे इसलिए आ गया क्योंकि मैंने देखा है की चाहे आप reserved कोच में बैठे हो या साधारण कोच में लोग आपसे अपेक्षा रखते है की आप एडजस्ट कर लेंगे थोडा सा ..पुरुष को तो एक बार मना कर दो मान लेगा पर अगर कोई महिला एडजस्ट करने को कहे और आपने मना कर दिया तो बवाल तय है..कोच में आप विलेन तो हो ही गए महिला की दस गाली अलग से सुनो :-))

    Arvind K.Pandey
    http://indowaves.instablogs.com/

    ReplyDelete
  11. आभार उस धन्यवाद का जो अपने प्रोफ़ाइल में आपने एडवंस में दे रखा है।
    धन्यवाद ज्ञानदत्त जी का, जिनकी संस्तुति पर हम यहाँ पहुँचे।
    अनुसरण प्रारंभ कर दिया है।
    जारी रहिए…

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर लिखा है। आगे पढ़ने की लालसा रहेगी। एक बात समझी। पटने जाओ तो रिक्षा में सोच समझ् के बैठो। वर्ना पैदल चलो पीडी की तरह।

    ReplyDelete
  13. बेहतरीन किस्सागोही!!! :)

    स्वागत है फूल माला के साथ...""झूमे धरती आसमान - स्तुति पाण्डे का ब्लॉग महान"

    नियमित लेखन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  14. सवारी तो शान की ही है
    इसमें कोई शक नहीं
    आखिर अब मैं रिक्‍शा
    भी चलाता हूं।

    अब मैं रिक्‍शा खरीद ही लूँ http://www.abhivyakti-hindi.org/vyangya/2010/rickshaw.htm
    स्‍तुति का ब्‍लॉग भी पहला
    पोस्‍ट भी पहली
    पर ब्‍लॉग एक ही रहे
    सारी गाथा यहां पर ही कहें
    जैसी गलती हमने की
    आप उसे न दोहरायें।

    और हिन्‍दी के रास्‍ते से अंग्रेजी के वर्ड वेरीफिकेशन की बाधा को हटाएं।

    ReplyDelete
  15. आपने बिना पढ़े ही धन्यवाद दे दिया... हिंदी ब्लॉग्गिंग है लोग भी बिना आगे पढ़े ही 'बहुत अच्छे' कह के निकल जायेंगे :)
    और बिडम्बना ये ही कि जो कर्ता धर्ता है उन्हें वास्तविकता का पता ही कहाँ होता है जो सुधार का काम करेंगे, उन्हें ना तो ट्रैफिक दीखता है ना महंगाई !

    ReplyDelete
  16. Wah, mujhe wo car ka vivran bahout hi accha laga, ye doosam doos agar aapke America me koi dekh leta to aapko nai car hi gift kar deta :)

    ReplyDelete
  17. हमारा कमेंट कहाँ चला गया??

    ReplyDelete
  18. देव जी (ज्ञान जी) के चयन पर पूरा भरोसा है .. उन्हीं के
    बज़ - शेयर से यहाँ आया हूँ ..
    सहज लेखन प्रभावित करता है , बाकी अभी सफ़र लंबा है ही ..
    शुभकामनाएं ,,,

    ReplyDelete
  19. ज्ञान जी रिकमेनडेसन !! बढ़िया है !!
    मास्टर की शुभ-कामनाएं !

    @पी डी ...भाई साहब जब इत्ता सज धज के जाओगे अपने घर ...तो रिक्से वाला ७० मांगेगा ही !!

    ReplyDelete
  20. हो सके तो ज्ञान जी से जानकारी प्राप्त कर यह कमेन्ट में वर्ड- वेरीफिकेसन हटा ही दें !

    ReplyDelete
  21. ज्ञान जी की बज़ से यहा पहुचा हू और शिकायत रहेगी कि हमे उनका रिकमन्डेशन नही मिला.. :)

    आप अच्छा लिखती है.. बस ऐसे ही लिखते रहिये बाकी बज़ मे तो हमे लगता नही कि आप सोती भी है :P

    ReplyDelete
  22. वाह वाह क्या मस्त लिखा है :) अब जल्दी ही इंडिया जाने का मन हो गया है I... बस लिखते रहिये ...

    ReplyDelete
  23. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  24. देर से टिपण्णी का आभार देने के लिए क्षमा चाहती हूँ, किसी अपने पोस्ट पर किसी कारणवश मैं कमेन्ट लिख नहीं पा रही थी! आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद!

    ReplyDelete
  25. कमाल का भाषा प्रवाह है. बहुत ही सरस लिखा है.

    ReplyDelete
  26. kam se kam jindagi to ji rahi hai .jindagi jeena our jinda rahna bahut antar hai .

    ReplyDelete
  27. हा हा....मैं अभी कुछ दिन पहले ही पटना गया था, अपनी बहन की सगाई पे...एअरपोर्ट पे जब उतरा तो वहां से मेरे घर(पटेल नगर) के लिए ऑटो वाले और टैक्सी वाले 350-450 रुपये मांग रहे थे :O ...मैंने पापा को भी मन कर दिया था की "आप मत आइयेगा मुझे लेने, मैं खुद आऊंगा.." उस वक़्त सोचा अगर पापा आ जाते तो क्या आराम हो जाता....खैर मैंने अंत में एक रिक्शेवाले को पकड़ा और रुपये में पंहुचा अपने घर... :)

    ReplyDelete
  28. kitne rupiye me? humse to 35 maanga ...usme bhi papa aankh tared diye..

    ReplyDelete
  29. aapki maruti ki adjustment ke baarey main padh kar laga ki hum hi akale nahin hain hi aur bhi hain jo hamari tarah 9 log maruti800 main sawari karte .

    ReplyDelete
  30. @stuti ji.. hum 40 rupaye mein gaye the :)

    ReplyDelete
  31. वाह! भौत खूब! अब घर के किस्से लिखो!

    ReplyDelete