Wednesday, September 1, 2021

सुबह की चाय, सनराईज़ और तुम

सुबह की चाय, सनराईज़ और तुम 

पता है तीनो में कॉमन क्या है? 

तीनो बस पालक झपकते गुलाबी शाम की तरह सरक जाते हैं 

पलाश के फूलों से रंगे आसमान को को ठीक से निहार लूँ, फिर उस हलकी दरकी हुयी सफ़ेद कप से चाय की चुस्की को गले के नीचे उतार कर तुम्हे कह सकूं "थोड़ी देर और नहीं रुक सकते?"

तुम कुछ वैसे जैसे मलमल के पत्तों पर पानी की बूंदों का सँभलने से पहले ही ढलक जाना 
बुगनबेलिए के फूलों की तरह, अनमने ढंग से लिपट जाना आवारा सा

ऑटम के लाल पीले पत्ते की तरह एक छठा बिखेर कर पतझड़ में बदल जाना 

डेन्डिलायन की फाहों की तरह कहीं उड़ जाना और मैं छोटे बच्चों की तरह दोनों हाँथ हवा में ऊपर करके तुम्हे पकड़ने के लिए तुम्हारे पीछे भागती हुयी सी .. 

Monday, August 30, 2021

कश्मीरी शॉल

 


मेरी भागती हुई शाम और तुम्हारी अलसायी सी सुबह

एक असहज सा फोन कॉल जिसमे नाम मात्र भर का परिचय


फिर अचानक एक दिन मैंने तुम्हारी पीली वाली T Shirt  पर तुम्हे टोका
मुझे आज भी याद नहीं क्यों, तुम एक कॉन्टैक्ट नंबर ही तो थे

उस उमस भरी दोपहरी में पहाड़ों में सबसे दूर, झील के किनारे मैं एक लकड़ी के घरोंदे में सुकून से थी
न जाने कैसे तुम्हारे साथ बातों का तानाबाना बुनती चली गयी और मैं उसी में उलझ कर रह गयी...
सुकून तो किसी पानी के भाप सा उड़ ही गया 



कोई इतनी जल्दी कैसे इतना अपना लग सकता है?
उसे तो ये भी पता था की मुझे कैसी बातें अच्छी लगती हैं

कोई मिले बिना मुझे कैसे ऐसे जान सकता है?
वो तो बिना बोले मेरे एहसास को पढ़ ले रहा था 

कोई मुझे ऐसे कैसे अपना बना सकता है? मैंने इजाज़त दी ही कब?
ज़िद ऐसी जैसे मैंने इसी जनम में साथ देने का वचन दे दिया हो.. ढ़ीठ 

अब मन करता है की पलट कर उन पलों को लपक कर समेट लूँ और तह लगा कर रख दूँ अपनी संदूक में
और किसी सर्दी की शाम, कश्मीरी शॉल ओढ़े, हम चाय पर  मिलें  तो उसकी कुछ तहें तुम खोलना और कुछ मैं